योग कार्यशाला में सभी सहभागियों ने योग की महत्ता जानी
फोटो- गया बोधगया 212- योगाभ्यास में शामिल प्रतिभागीवरीय संवाददाता, बोधगया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के रूप में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित इस वर्ष के योग दिवस आयोजन के बारे में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो ब्रजेश कुमार राय ने सभी योगाभ्यासियों को अवगत कराया. युवा मामले एवं खेलकूद मंत्रालय समर्थित माय भारत प्लेटफॉर्म द्वारा बड़े स्तर पर किये जाने वाले योग संगम के सम्मान में माय भारत लोगो वाले टी-शर्ट सभी मौजूद योगाभ्यासियों को दिये गये. दो घंटे तक चली इस योग कार्यशाला में सभी सहभागियों ने योग की महत्ता जानी और विविध योगासनों के द्वारा तन व मन को स्वस्थ रखने के गुर सीखे. इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ राकेश कुमार रंजन, योग विभाग के निदेशक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, योग शिक्षक सुबंश, चौधरी रमन किशोर के साथ अन्य शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है