गया जी. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टावर चौक के पास प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, चंद्रिका प्रसाद यादव, प्रिय रंजन डिंपल, विपिन बिहारी सिन्हा, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, युगल किशोर सिंह, मो. शमीम आलम, अनुमति देवी, मुन्ना मांझी, विक्की कुमार, रजनीश कुमार झुन्ना, धर्मेंद्र निराला, डॉ. गगन मिश्र, सैफुल इस्लाम सहित कई लोग शामिल हुए. नेताओं ने कहा कि गया जी जैसे ऐतिहासिक शहर के पुराने मुहल्लों में संकीर्ण सड़कों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनती है जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, सरकारी व निजी कर्मियों, बुजुर्गों व मरीजों को भारी परेशानी होती है. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने, फल्गु नदी के पूर्वी छोर पर सलेमपुर से अलीपुर और पश्चिमी छोर पर केंदुई से कंडी तक सड़क निर्माण, पूर्व प्रस्तावित घुघरीटांड़ बाइपास व मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाईओवर का काम शीघ्र कराने आदि की मांग की है. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है