24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिवान : तालाब से युवती का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी, मौके पर पहुंचे CO

सिवान : जिले के जमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

सिवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले के बढ़हरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां जमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सुबह तालाब में शव को पानी पर तैरते देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बढ़हरिया थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की. 

शव से 100 और 500 के नोट बरामद 

पुलिस के अनुसार, युवती ने जींस और शर्ट पहन रखी थी.उसके गले में एक चेन, हाथ में काला धागा और कड़ा था. शव के पास से पुलिस ने जेब से 500 और 100 रुपये के नोट भी बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में हत्या या आत्महत्या का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को सूचित किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अब शव की शिनाख्त में जुट गई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. इस घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है. 

इसे भी पढ़ें : सिवान : स्कूल में घुसकर दबंग ने शिक्षक को मारा, बोला- केस किया तो जान से मार दूंगा

इसे भी पढ़ें : Patna Crime : मरीन ड्राइव पर युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में बना नया क्राइम स्पॉट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel