Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते सामने नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि आपका थाना इतने नजीदक है, आपकी गाड़ी हत्या के बाद यहां से गुजरी है आप क्या कर रहे थे?
कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो
बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब एक और ताबूत. एक और खामोश चीख. परिवार वालों की सिसकियों को सुनिए — यह सिर्फ़ एक घर का नहीं, पूरे बिहार की सुरक्षा व्यवस्था का मातम है. दारू पकड़ने और हेलमेट चेक करने में मसरूफ़ पुलिस —लेकिन अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं.
गोपाल खेमका के भाई ने क्या कहा ?
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर उनके भाई शंकर खेमका ने कहा कि जैसा कि लोग अक्सर पूछते हैं – क्या कोई धमकी थी, कोई विवाद था, या कोई चेतावनी के संकेत थे – एक परिवार के तौर पर हमें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. अमूमन ये घर से ऑफिस के लिए निकलते हैं और फिर शाम में घर आ जाते हैं. कभी क्लब क्लब चले गए या कभी हाजीपुर वाली फैक्ट्री चले गए.”
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
शंकर खेमका ने कहा,” थाना पता नहीं क्या कर रहा था ? सो रहा था या ड्यूटी कर रहा था. उनको इस मामले की खबर क्यों नहीं है ? उन्हे बुलेट की आवाज नहीं सुनाई दी. 01:33 में गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. दो बजे के पास-पास SDPO आए. उसके बाद ढाई बजे के आसपास शहर की एसपी मैडम आई थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो. हमलोगों ने उन्हे बताया कि यहां घटना हुई है.