24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopal Mandal: स्कूल की बाउंड्री तोड़े जाने पर आग-बबूला हुए विधायक गोपाल मंडल, DM को दी चुनौती!

Gopal Mandal: भागलपुर में डीएम के आदेश पर ममलखा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान की बाउंड्री तोड़ी जा रही थी, तभी जदयू विधायक गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे और इसका विरोध करने लगे. बाउंड्री तोड़े जाने पर वह आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि मैं अफसर की तानाशाही नहीं सहने वाला हूं, यहां पर खेल का मैदान बनेगा. कोई मवेशी अस्पताल नहीं बनने दूंगा. पढ़ें पूरी खबर...

Gopal Mandal: भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब जिले के ममलखा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान की बाउंड्री तोड़े जाने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल भड़क गए. दरअसल, यहां पहले से खेल का मैदान है, लेकिन डीएम के आदेश पर यहां मवेशियों के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. अब गुस्साए विधायक ने काम रूकवा दिया है. विधायक ने कहा, “जो भी गड़बड़ी हो रही है वो सांसद अजय मंडल और कहलगांव विधायक पवन यादव के कहने पर हो रही है. आज के समय में अफसर तानाशाह हो गए हैं. उनपर नकेस कसना बहुत जरूरी है. मैं, 5 साल के लिए आया हूं, लेकिन अफसर 60 साल के लिए आते हैं. उन्हें संयम से जनता के लिए काम करना चाहिए.”

मवेशी अस्पताल का होना है विस्तारीकरण

ममलखा उच्च विद्यालय के ग्राउंड को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस मैदान में बड़ा मवेशी अस्पताल बनेगा. इसको लेकर उन्हें 5 एकड़ जमीन की जरूरत है. हालांकि, पहले से ही वहां एक मवेशी अस्पताल संचालित हो रहा था, अब उसका विस्तार करना है. जिसके लिए तीन एकड़ जमीन की और जरूरत पड़ रही थी. इसे लेकर आदेश जारी किया गया और स्कूल की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया. इसी पर गोपालपुर विधायक आग बबूला हो गए. घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. विधायक ने कहा कि मैं अफसर की तानाशाही नहीं सहने वाला हूं, यहां पर खेल का मैदान बनेगा. कोई मवेशी अस्पताल नहीं बनने दूंगा.

“दल बल के साथ धरने पर बैठूंगा”

विधायक गोपाल मंडल ने आगे कहा, “मुलाजिम पर लगाम लगाना जरूरी है. स्थिति ठीक नहीं है. अफसर के तेवर इतने तीखे होते हैं, जो बर्दाश्त से बाहर है. जनता इस तेवर को माफ नहीं करेगी. अफसर आए और विद्यालय का बाउंड्री वॉल तोड़ दिए. यह कहीं से सही नहीं है. बच्चे यहां पर फुटबॉल टूर्नामेंट कराते हैं, मैं भी आता हूं. यहां पर कोई मवेशी अस्पताल नहीं बनने दूंगा. खेल मैदान ही रहेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल काम रोक दिया गया है और अगर फिर से काम शुरू होता है तो मैं अपने दल-बल के साथ वहां धरने पर बैठूंगा.”

ALSO READ: Waqf Bill पर बोलते-बोलते बाप-दादा तक पहुंचे सांसद पप्पू यादव! जमकर हुआ हंगामा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel