गोविंद/ Bihar Crime: गोपालगंज जिले में सूखा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिधवलिया थाना पुलिस ने एनएच-27 पर स्थित बरहिमा इलाके से एक युवक को 20 पुड़िया स्मैक, एक बाइक और 41 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को लंबे समय से युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मुन्ना कुमार स्मैक की तस्करी और बिक्री में संलिप्त था. वह बरहिमा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में नशे की पुड़िया सप्लाई करता था. उसके पास से बरामद नकदी, बाइक और नशे की पुड़ियों को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जब्त किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइक और नकदी बरामद
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिलेभर में सूखा नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है, जिसे रोकना प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे नशा कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करें. एसपी ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.