Bihar Crime: गोपालगंज से एक सनसनीखेज घटना समाने आ रही है, जहां पर एक पति ने संपत्ति बेचने के विरोध करने पर अपने ही पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुस्तैनी जमीन बेचने को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था. मृतका की पहचान शोभा देवी के रूप में हुई, जिसका उम्र 30 साल है. उसकी शादी 10 साल पहले संतोष यादव उर्फ बहारन यादव से हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी संतोष यादव को गिरफ्त्तार कर लिया है.
जमीन और घर बेचने के विरोध कर रही थी पत्नी
मृतका शोभा के पिता दसई यादव ने बेटी की शादी 10 साल पहले संतोष यादव से कराई थी. शादी से पहले संतोष का व्यवहार अच्छा था और दूध बेचकर जीविका चलाता था, लेकिन शादी के बाद संतोष नशे में धुत होकर शोभा देवी से मारपीट करने लगा था. जिस वजह से वह ज्यादातर मायके में ही रहने लगी थी. आरोपी संतोष यादव शराब की जरुरत पूरा करने के लिए 10 दिन पहले अपने पुस्तैनी जमीन और घर बेच दिया था. जब जमीन बिकने की जानकारी मायके में रह रही मृतका शोभा देवी को मिली तो तुरंत ससुराल वापास लौट गयी. इसके बाद इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गयी. पति ने गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
मौके पर पुलिस पहुंचकर हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार
गांव वालों ने घटना की सूचना नजदीकी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या के आरोपी संतोष उर्फ बहारन यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की घटना की वजह आपसी विवाद हो सकता है. हालांकि पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.
Also Read: Bihar Crime: बिहार में तेज़ाब डालकर युवक की निर्मम हत्या, अपराधियों ने खेत में फेंक दिया था शव