Bihar News: गोपालगंज मोस्ट वांटेड व नट गिरोह का सरगना, 25 हजार के इनामी अपराधी अजय नट को यूपी के गोरखपुर से बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद शनिवार की सुबह में तीन बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास पुलिस और अजय नट के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश के पैर में दो गोली लग गयी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल बदमाश की पहचान सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट के पुत्र अजय नट के रूप में की गयी.
जिगना में छिपा कर रखा था हथियार
पुलिस से मुठभेड़ तब हुई, जब उसने पुलिस को बताया कि हथियार को जिगना के पास छिपा कर रखा है. पुलिस जब जिगना ढाले के पास पहुंची, तो उसने हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोलियां चलायीं. चेतावनी के साथ पैर में गोली मारी. उसके बाद उसे पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि अजय नट के खिलाफ गोपालगंज, सीवान, सारण तथा उत्तर प्रदेश में लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास समेत 30 से 35 संगीन मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने आत्मरक्षा में चलायी गोली
एसपी ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद मीरगंज के प्रभारी थानेदार प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने यूपी के गोरखपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. उसके बाद अजय नट को उसके बताये ठिकाने पर हथियार बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जिगना ढाला के पास उसने छिपाये गये हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी, जिससे वह घायल हो गया. सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा.
रात के तीन बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग
रात के तीन बजे जिगना ढाला के पास अपराधी व पुलिस के बीच फायरिंग शुरू हुई तो गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों की नींद खुल गयी. लोग उसी समय अनहोनी को लेकर सहम गये. बाद में पता चला कि अपराधी व पुलिस में मुठभेड़ हुई, तब जाकर लोग शांत हुए. मीरगंज में सुबह से देर शाम तक लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा में डूबे रहे.
सदर अस्पताल पहुंचे एसपी ने की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के जल्द ही अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किये जायेंगे. अजय नट के गैंग में कई बडे अपराधी शामिल थे. जिनकी पुलिस जांच कर रही है.
गोरखपुर से ट्रेन से दिल्ली भागने के फिराक में था अजय नट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद पुलिस जब गोरखपुर पहुंची तो अजय नट गोरखपुर से दिल्ली भागने की फिराक में था. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. अजय नट की तलाश पुलिस को कई लूटपाट की घटनाओं में थी. उसके आपराधिक रेकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
ट्रेन में भी लूटपाट करने का मिला इनपुट
अजय नट की कुंडली खंगाल रही पुलिस टीम को इनपुट मिला कि सारण, सीवान, गोपालगंज के अलावा देवरिया व कुशीनगर व गोरखपुर तक लूट- पाट की घटनाओं को अंजाम देता था. ट्रेनों में भी लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. उसके सभी कांडों में अब स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की तैयारी में पुलिस जुटी है.
Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पुस्तैनी जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद