24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा में छाया रहा ट्रेन रुकवाने का मुद्दा, चौक चौराहों पर हावी रही स्थानीय समस्याएं

Prabhat khabar Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कैंपस में पहुंचा. यहां कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. लोगों ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं को आने वाले चुनाव के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. बारिश के बीच लोगों के सवालों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जवाब देने पर विवश किया. लोगों के तीखे सवालों का जवाब भी दिया.

Prabhat khabar Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा में पहुंचा. कुचायकोट विधानसभा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में झमाझम बारिश के बीच चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा मंच पर उपस्थित नेताओं से प्रश्न किया. पूरे दिन बारिश होती रही फिर भी लोगों के अंदर इतना जुनून था कि वे भीगते हुए आये, चुनावी चौपाल में शामिल हुए और नेताओं से सवाल दागे. इससे पहले सासामुसा, सिपाया, भटवां मोड़, कुचायकोट बाजार में चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने यहां के स्थानीय मुद्दों को उठाया. चौपाल के पूरे कार्यक्रम में विधानसभा की समस्याएं तो गूंजती ही रहीं, स्थानीय मुद्दे भी हावी रहे. जनता प्रश्न करती रही और नेता उसका जवाब देते रहे.

चौपाल में ट्रेनों के ठहराव का गूंजता रहा मुद्दा

कार्यक्रम में भाजपा की ओर से रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील बारी, जनसुराज के नेता बलिराम सिंह, माले के अजातशत्रु तथा लोजपा की ओर से जिलाध्यक्ष सुद्धांशु मिश्रा आदि शामिल हुए. करीब दो घंटे के कार्यक्रम में विधानसभा की मूलभूत सुविधाओं तथा समस्याओं पर चर्चा होती रही. राजद नेता सुनील बारी ने कुचायकोट विधानसभा की कई समस्याओं पर प्रकाश डाला, तो रविप्रकाश मणि त्रिपाठी उसका जवाब देते दिखे. उन्होंने सरकार के कई विकासात्मक कार्यों को बताया. माले नेता अजातशत्रु ने भी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं होने की चर्चा की और कई स्थानीय मुद्दे उठाये, जिनका जवाब भाजपा नेता देते रहे. पूरे चौपाल में सासामुसा चीनी मिल चालू होने, किसानों का बकाया दिए जाने, विधानसभा में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कराने तथा विधानसभा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा गूंजता रहा. इसके अलावा स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा भी चर्चा में रहा.

प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस के चौपाल में बोले माननीय

भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने से पहले यहां क्या था. हमारी सरकार बनने पर हर गांव में पक्की सड़क बन गयी, कहीं फोरलेन तो हाइवे छह लेन का हो गया. शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ और यहां इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई, कुचायकोट शिक्षा का हब बन गया. 24 घंटे बिजली आम लोगों को मिलने लगी, बल्ब के बदले एलइडी आ गया. आखिर विकास का मतलब क्या है. चीनी मिल चालू करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं, बहुत जल्द किसानों को उनकी बकाया राशि दिलवायी जायेगी. किसानों के लिए सरकार लगातार चिंतित है. बेरोजगारों को रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे हैं.

कुचायकोट विधानसभा के चौराहे पर चर्चा का वीडियो नंबर 1 यहां पर देखें

‘जनसुराज की सरकार बनेगी तो सबसे पहले किसानों को उनका हक दिलवायेंगे’

जन सुराज के नेता बलिराम सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी अच्छे लोग, अच्छी सोच के साथ बिहार के विकास का मुद्दा सामने रखती है. कुचायकोट में अब तक किसी तरह के विकास का काम ही नहीं हुआ. अगर कुछ हुआ है, तो वह मात्र दिखावे के लिए हुआ है. यहां 20 वर्षों से एनडीए के विधायक हैं, विकास के नाम पर केवल लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. किसान लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं. 2018 में चीनी मिल बंद हुई, तब से लेकर अब तक किसानों के साथ लगातार अन्याय होता रहा है. बेरोजगारी चरम पर है, पलायन जारी है. हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले हम किसानों को उनका हक दिलवायेंगे.

कुचायकोट विधानसभा के चौराहे पर चर्चा का वीडियो नंबर 2 यहां पर देखें

‘कुचायकोट विधानसभा में डिग्री कॉलेज नहीं’

माले के नेता अजातशत्रु ने कहा कि 40 पंचायतों के इस विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. छात्रों का पलायन जारी है, बेरोजगारी चरम पर है, लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि जाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. आखिर यह कब तक चलेगा. यह सरकार किसानों की लाश पर राजनीति कर रही है. स्कूल तो हैं लेकिन शिक्षक नहीं हैं. आखिर ऐसा कब तक चलेगा. हमारी सरकार आयेगी तो बेरोजगारों को रोजगार और छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जायेगी.

कुचायकोट विधानसभा के चौराहे पर चर्चा का वीडियो नंबर 3 यहां पर देखें

‘कुचायकोट विधानसभा विकास से कोसों दूर’

राजद जिला उपाध्यक्ष सुनील बारी ने कहा कि कुचायकोट विस क्षेत्र ने तो पिछड़ेपन की हद ही पार कर दी है. 20 वर्षों से यहां एनडीए की सरकार के विधायक हैं फिर भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. मुख्यमंत्री महोदय ने किसानों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने का वादा किया था लेकिन अब तक पूरे विस क्षेत्र में मात्र छह गरीबों को ही जमीन मुहैया करायी जा सकी है. वैसे तो विधायक जी दावा करते हैं कि सैकड़ों गरीबों को वे जमीन अपने पैसे से खरीद कर दिये हैं. अगर जनता ने चाहा, तो इस चुनाव में विधानसभा की सारी समस्याओं का समाधान होगा.

कुचायकोट विधानसभा के चौराहे पर चर्चा का वीडियो नंबर 4 यहां पर देखें

‘कुचायकोट विधानसभा का हुआ है विकास’

लोजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि विस क्षेत्र के लोगों को रोजगार चाहिए, हर हाथ को काम चाहिए. सासामुसा चीनी मिल के मजदूर जो बेरोजगार हैं, उनको भी काम चाहिए. विधानसभा में सड़कें बेहतर बन गयी हैं, बिजली भी अच्छी है, छोटे अस्पतालों को बड़ा बनाया गया है, 157 तरह की दवाइयां हर अस्पताल में मौजूद हैं. सबको राशन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है. पहले यहां गुंडा और गंडक से लोगों को परेशानी थी जिसे सरकार ने दूर किया है. अब रात को भी लोग कहीं भी आ-जा रहे हैं, यह एनडीए सरकार की उपलब्धि है. अभी और विकास होना है.

कुचायकोट विधानसभा के चौराहे पर चर्चा का वीडियो नंबर 5 यहां पर देखें

Also Read: Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंचा वाल्मिकीनगर विधानसभा, चौक-चौराहों पर विकास से ज्यादा समस्याओं की गूंज

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel