27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मामी ने भांजी से रचाई शादी, तीन साल से दोनों में चल रहा था प्यार….

गोपालगंज के दुर्गा मंदिर में सुबह-सुबह लाल जोड़े में दोनों शादीशुदा महिलाएं पहुंची. एकदूसरे को दोनों ने वर माला पहनाई और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए. इसकी सूचना मिलने पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.

Bihar News Unique Marriage: गोपालगंज में मामी व भांजी की प्यार इस कदर परवान पर पहुंच गया कि दोनों एक साथ जीने व मरने की कसमें खा ली. सोमवार को कुचायकोट थाने के सासामूसा स्थित दुर्गा मंदिर में एक दूसरे के हो गए. मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी मंदिर में की.

अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मम्मी व भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं.

ये भी पढ़ें… पंखा का हवा खाना को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हडकंप

दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाने के बेलवा गांव की शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

सोमवार को घर से भागकर दोनों ने विधि-विधान के साथ शादी कर ली. शादी करनेवाली लड़की की मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया.

भांजी ने मामी की मांग में भरा सिंदूर : लाल जोड़े में दोनों महिलाएं सासामूसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंची. यहां पर उन्होंने एक दूसरे को वर माला पहनाई. भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.

मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी भर साथ रहेंगी. अपनी मर्जी से शादी की है. किसी के दबाव में नहीं की है. वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी. दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर देंगे.

Also Read: भागलपुर पुलिस लाइन: अवैध संबंध की हुई एंट्री और निगल गयी 5 जिंदगियां, महिला सिपाही का उजड़ गया परिवार

Also Read: मोतिहारी में दाढ़ी बनवाकर घर लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

उनके इस प्रेम विवाह के बाद कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता है. वहीं, शादी होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा में है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel