27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली पर बिहार में सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल इतने दिनों तक रहेंगे बंद, जल्द निपटाएं जरूरी काम

Holi 2025 Holiday In Bihar: बिहार में होली की छुट्टियों का असर सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों पर साफ दिखेगा. इस बार 14, 15 और 16 मार्च को लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा. जिससे सरकारी कर्मियों और बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

Holi 2025 Holiday In Bihar: बिहार में होली को लेकर इस बार छुट्टियों की बहार है. सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों में लगातार तीन दिन 14, 15 और 16 मार्च को छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी सरकारी या बैंकिंग काम निपटाना है तो 13 मार्च तक का समय है. इसके बाद सीधे 17 मार्च को कार्यालय और बैंक खुलेंगे.

सरकारी दफ्तरों में तीन दिन रहेगा अवकाश

बिहार सरकार के जनवरी 2025 में जारी कैलेंडर के मुताबिक 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. जबकि 16 मार्च को रविवार होने के कारण दफ्तर बंद रहेंगे. यानी, सरकारी कर्मियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिलेगा.

बैंककर्मियों को भी मिली राहत

बैंककर्मियों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है. 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी, लेकिन 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक बंद रहेंगे. इससे बिहार के सभी बैंक लगातार तीन दिन (14, 15 और 16 मार्च) तक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़ा कोई भी काम 13 मार्च तक निपटा लेना बेहतर होगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

सरकारी स्कूलों में भी रहेगा तीन दिन अवकाश

बिहार के सरकारी स्कूलों में भी 14 से 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी. हालांकि, 13 मार्च को होलिका दहन के दिन स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन परीक्षा नहीं होगी.शिक्षकों को स्कूल आना होगा, लेकिन छात्रों को अवकाश मिलेगा. अगर आपको सरकारी दफ्तर, बैंक या स्कूल से जुड़ा कोई काम करवाना है, तो 13 मार्च तक का समय बचा है. उसके बाद लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के कारण सभी सेवाएं बाधित रहेंगी और 17 मार्च से ही सामान्य कामकाज शुरू होगा.

Also Read: आरा पुलिस के एनकाउंटर में जख्मी कुख्यात की मौत, भाग रहे छोटू मिश्रा को पुलिस ने मारी थी गोली

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel