Holi 2025 Holiday In Bihar: बिहार में होली को लेकर इस बार छुट्टियों की बहार है. सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों में लगातार तीन दिन 14, 15 और 16 मार्च को छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी सरकारी या बैंकिंग काम निपटाना है तो 13 मार्च तक का समय है. इसके बाद सीधे 17 मार्च को कार्यालय और बैंक खुलेंगे.
सरकारी दफ्तरों में तीन दिन रहेगा अवकाश
बिहार सरकार के जनवरी 2025 में जारी कैलेंडर के मुताबिक 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. जबकि 16 मार्च को रविवार होने के कारण दफ्तर बंद रहेंगे. यानी, सरकारी कर्मियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिलेगा.
बैंककर्मियों को भी मिली राहत
बैंककर्मियों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है. 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी, लेकिन 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक बंद रहेंगे. इससे बिहार के सभी बैंक लगातार तीन दिन (14, 15 और 16 मार्च) तक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़ा कोई भी काम 13 मार्च तक निपटा लेना बेहतर होगा.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
सरकारी स्कूलों में भी रहेगा तीन दिन अवकाश
बिहार के सरकारी स्कूलों में भी 14 से 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी. हालांकि, 13 मार्च को होलिका दहन के दिन स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन परीक्षा नहीं होगी.शिक्षकों को स्कूल आना होगा, लेकिन छात्रों को अवकाश मिलेगा. अगर आपको सरकारी दफ्तर, बैंक या स्कूल से जुड़ा कोई काम करवाना है, तो 13 मार्च तक का समय बचा है. उसके बाद लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के कारण सभी सेवाएं बाधित रहेंगी और 17 मार्च से ही सामान्य कामकाज शुरू होगा.
Also Read: आरा पुलिस के एनकाउंटर में जख्मी कुख्यात की मौत, भाग रहे छोटू मिश्रा को पुलिस ने मारी थी गोली