23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी नीतीश सरकार

बिहार के बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी. हालांकि इस जिले में पहले से एक एयरपोर्ट है. लेकिन वह ऑपरेशनल नहीं है.

बिहार की नीतीश सरकार राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार काम  कर रही है. इसकी झलक उस वक्त भी देखने के लिए मिला जब 3 मार्च को पेश किए गए बजट में बिहार सरकार ने 7 नए एयरपोर्ट के निर्माण का प्रपोजल बजट में रखा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब राज्य सरकार बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी. हालांकि इस बारे में आखिरी निर्णय नागर एवं विमानन मंत्रालय को करना है. नए एयरपोर्ट के निर्माण से प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को आए एक ध्यानाकर्षण के जवाब में दिया. 

Ai Image
Ai image

‘बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत’

ध्यानाकर्षण में यह कहा गया कि राज्य में समग्र एवं समावेशी विकास की प्रतिबद्धता के मद्देनजर बेगूसराय जिले में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आवश्यकता है. बेगूसराय. राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, व्यापारिक तथा सांस्कृतिक केंद्र है. यहां बरौनी रिफाइनरी, पेप्सी प्लांट, सुधा डेयरी, थर्मल पावर स्टेशन व अन्य बड़े उद्योग स्थापित हैं. पर्यटन के लिहाज से सिमरिया धाम जैसा धार्मिक स्थल है. वर्तमान में बेगूसराय में 4000 फीट लंबाई वाले रनवे का एयरपोर्ट है. लेकिन इसे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है.  

Prabhat Khabar 58
Ai image

क्या होता है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट? 

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट वह होता है जिसे बिल्कुल नई जगह पर शून्य से बनाया जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि जहां पहले से कोई भी एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती है बिल्कुल ही नये स्थान पर इसका निर्माण होता है. इसके निर्माण का उद्देश्य किसी नए शहर या क्षेत्र में हवाई यात्रा के विस्तार के लिए किया जाता है. ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों का निर्माण आमतौर पर उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां हवाई यातायात की मांग बढ़ रही है और मौजूदा हवाई अड्डे की क्षमता से अधिक है. इन हवाई अड्डों का डिजाइन और निर्माण आधुनिक आवश्यकताओं और तकनीक के अनुसार किया जाता है. ऐसे एयरपोर्ट पर्यावरण के अनुकूल बनाये जाते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में फिलहाल तीन एयरपोर्ट हैं ऑपरेशनल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में फिलहाल तीन एयरपोर्ट ऑपरेशनल  हैं. इनमें पहला जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जो कि राजधानी पटना में मौजूद है. यह बिहार का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. इसके बाद गया में मौजूद गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो कि बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. वहीं, दरभंगा में मौजूद दरभंगा एयरपोर्ट घरेलू हवाई अड्डा है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel