24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया में शादी के दिन दूल्हा फरार, मायूस दुल्हन ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

अररिया: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड 18 स्थित कोठीहाट गांव की रहने वाली दो जुलाई को मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले लड़के के साथ तय थी. फलदान से लेकर कुम्हरन तक की रस्में पूरा होने के बाद भी दूल्हा बारात लेकर नहीं आया.

अररिया: अररिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिससे दुल्हन और उसका पूरा परिवार सदमे में है. यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड 18 स्थित कोठीहाट गांव की है. दुल्हन पक्ष ने मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

दो जुलाई को आनी थी बारात 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी दो जुलाई को बनमनखी के प्रसिद्ध भक्त प्रह्लाद मंदिर में होनी थी. शादी की सभी रस्में फलदान से लेकर कुम्हरन तक पूरी की जा चुकी थीं. लड़की पक्ष की ओर से वर पक्ष को डेढ़ लाख रुपये नकद और फर्नीचर सहित अन्य उपहार भी दिए गए थे. 

पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि दुल्हा है फरार

शादी के दिन दुल्हन पक्ष ने करीब 100 बारातियों और मेहमानों के लिए भोजन एवं स्वागत की पूरी व्यवस्था कर रखी थी. लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद न तो दूल्हा पहुंचा, न बारात. जब गुरुवार सुबह लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे तो पता चला कि दूल्हा घर छोड़कर फरार हो चुका है. जिसके बाद दुल्हन के परिजन न्याय के लिए रानीगंज थाना पहुंचे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 वहीं, इस मामले पर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की जा रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक, लिखित आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अप्रत्याशित घटना से दुल्हन मानसिक रूप से आहत और बेहद मायूस है. परिजन इसे धोखाधड़ी मान रहे हैं और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बीजेपी दफ्तर में हुई सीएम नीतीश की एंट्री, चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में दिख रहा गजब का बॉन्ड

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel