23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada : शादी के एक दिन पहले दूल्हे की मौत, घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकला था युवक

Nawada : बिहार के नवादा जिले में एक युवक की शादी से एक दिन पहले मौत हो गई. हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

Nawada : बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के केसरिया गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप  की लाश गुरुवार को बरामद हुई. शुरुआती जांच के में पता चला कि युवक पिछले दो मार्च से घर से लापता था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिवार को गुरुवार को अचानक अचानक सूचना मिली कि बालगंगा के पास एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजनों ने युवक के शव की शिनाख्त की. 

तीन मार्च को थी युवक की शादी

मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि उसकी (संदीप) शादी तीन मार्च को होनी थी. शादी की तैयारियों के लिए वह दो मार्च को कपड़ा खरीदने के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा. परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शंकर ने कहा कि आज (गुरुवार) अचानक सूचना मिली कि बालगंगा के पास एक युवक की लाश पड़ी है. 

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं

सूचना मिलने के बाद जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी थी. बताया गया कि शव के पास से एक दवा की बोतल मिली है. फिलहाल घटना को लेकर कारण सामने नहीं आया है. युवक ने आत्महत्या की तो क्यों की या फिर किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप दिया है यह जांच के बाद पता चलेगा. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी होगी खत्म, पहले की तरह खुलेंगे ठेके, तेजस्वी के बाद कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel