Bihar News: वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के मथुरापुर कुशदे गांव में एक जिन्दा वृद्ध व्यक्ति को कागज पर तीन साल पहले मृत घोषित कर दिया गया है, जब से वृद्ध व्यक्ति को मृत होने की सूचना मिला है, जबसे अपने आप को जिन्दा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वे वृद्धा पेंशन योजना के बारे में पूछताछ के लिए SBI बैंक पहुंचे.
दिव्यांग और अंधे हैं वृद्ध नित्यानंद सिंह
लालगंज प्रखंड क्षेत्र के मानपुर मोटालूक घटारो डीह पंचायत के मथुरापुर कुशदे गांव के 71 वर्षीय वृद्ध जो दिव्यांग है और दोनों आंखों से अंधे भी है. वृद्धा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़कर 1100 हो गयी है, इसकी जानकारी मिलते ही वृद्ध नित्यानंद सिंह एसबीआई मेन ब्रांच पहुंचे. वहां केवाईसी के बाद स्टेटस देखा तो बैंक ऑफिसर ने बताया कि वृद्ध नित्यांनद सिंह का तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है, जिस कारण से उनका वृद्धावस्था का खाता बंद कर दिया गया है. ये सुनते ही वृद्ध नित्यानंद सिंह के होश उड़ गए.
वृद्ध नित्यानंद अब तक खूद को जिंदा साबित नहीं कर सके
नित्यानंद सिंह खुद को जिंदा साबित करने के लिए 15 दिनों से प्रखंड के सरकारी दफ्तर में चक्कर लगा रहे है. लेकिन उन्होंने अभी तक खुद को जिंदा साबित नहीं कर सके हैं. वृद्ध नित्यानंद ने बताया की विकलांगता व वृद्धावस्था का पेंशन जो पहले मिलता था, जिसे तीन साल से बंद कर दिया गया है. लोगों ने उन्हें बताया की वृद्धा पेंशन का राशि सरकार द्वारा एक बार सब जोड़कर मिलेगा, इसी उम्मीद पर वृद्ध रुका हुआ था. लेकिन जैसे ही बिहार सरकार ने वृद्धा पेंशन में वृद्धि किया तो नित्यानंद सिंह अपने भतीजे संजय सिंह के साथ बैंक पहुंचे. जहा उन्हें बताया गया की कागज पर उनकी मौत तीन साल पहले हो चुकी है. जिसके बाद वो अपने भतीजे के साथ लालगंज प्रखंड कार्यालय पहुचें . जहां अपने को जिंदा साबित करने के लिए प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मियों से मदद की गुहार लगा रहे है. लेकिन इनको सुनने और मदद करने के लिए कोई खड़ा नहीं हुआ.
बीडीओ बोलें-पेंशन भुक्तान कराया जाएगा
इस संबंध में बीडीओ किरण कुमारी ने बताया की अभी हाल ही में यहां मेरा पोस्टिंग हुई है. मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर उचित कर्रवाई कर वृद्ध के पेंशन में सुधार किया जाएगा. इसके बाद उन्हें अविलंब पेंशन भुगतान कराया जाएगा. इसके साथ ही जांच भी किया जाएगा कि आखिर गलती किससे हुई. -कैफ अहमद हाजीपुर
Also Read: Bihar News: बांका में कहर बनकर टूटा ठनका, वज्रपात से दो लोगों की मौत एक झुलसा