मोहनिया, विकास कुमार: मोहनिया शहर के स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के पुरब स्थित तालाब में स्नान करने गए तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चियां बकरी चराने के लिए गई थी. जहां तालाब में सन्नान करने के दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक बच्चियों में जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी व स्वर्गीय सुरेन्द्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई जाती हैं. तीनों सकरौली गांव के निवासी हैं.
गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार सकरौली गांव के पुरब के सिवान में बकरी चराने के लिए एक साथ 5 बच्चियां गई थी. जहां बारिश होने के दौरान सभी भीग गई. इसके बाद तीनों बगल में स्थित पोखरा में सन्नान करने लगी. जिसमें काफी गहराई होने के कारण तीन बच्चियां डूबने लगी बाकि दो बच्चियां किसी तरह बाहर आकर हल्ला किया तो बगल में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे बंश नरायण पासी दौड़े दौड़े गए किसी तरह तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इस सबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया की तालाब में सन्नान करने के दौरान तीन बच्चियों का डूबने से मौत हो गई.जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
इसे भी पढ़ें: Banka News: खेत में मजदूरी करते रहे माता-पिता, गड्ढे में डूबकर इकलौती बेटी की हुई मौत