24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन की एंट्री, बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन, JMM ने रखी इतनी सीटों की मांग

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की एंट्री हो गई है. जेएमएम में महागठबंधन से बिहार चुनाव में 12 सीटों की मांग की है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. महागठबंधन खेमे में सीट बंटवारे को लेकर फिर से नया पेंच फंस सकता है. पटना में महगठबंधन की दो बैठकों से नदारद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने लिए सीटों की डिमांड कर दी है. जेएमएम ने बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में 12 सीटों की डिमांड की है. पार्टी ने अपनी सीटों की डिमांड आरजेडी के सामने रखी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली थी सम्मानजनक सीटें

जेएमएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आरडेजी को सम्मानजनक सीटें दी थी. यही वजह थी कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में वहां सरकार रिपीट हुई थी. जेएमएम का कहना है कि उनकी पार्टी के पास सीएम हेमंत सोरेन जैसा विश्वसनीय चेहरा है इसलिए बिहार चुनाव में उन्हें भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर जेएमएम ने की दावेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएमएम ने बिहार चुनाव में झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर अपनी दावेदारी की है. जेएमएम की डिमांड पर आरजेडी ज्यादा परेशान नहीं है. आरजेडी का कहना है कि बिहार विधानसभा में जीतनी सीटें हैं उसे देखते हुए सीट बंटवारे में कोई दक्कत नहीं है. (रानी ठाकुर)

इसे भी पढ़ें: बिहार में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ढहा, मची अफरातफरी, कई मजदूर घायल

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel