24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली पर बिहार आने की टेंशन खत्म! रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रूट और टाइमिंग

Holi Special Train: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दानापुर, गया, पटना से कोटा, जबलपुर, आनंद विहार और जालना समेत कई शहरों के लिए चलाई जाएंगी.

Holi Special Train: होली के मौके पर बिहार से बाहर रहने वाले लाखों प्रवासी अपने घर लौटते हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बिहार से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. दानापुर, गया और पटना से देश के कई प्रमुख शहरों तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला

रेलवे के अनुसार, दानापुर से रानीकमलापति और कोटा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं, गया से आनंद विहार और पटना से जालना के बीच भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा. इसके अलावा, जबलपुर से दानापुर के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेनें मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में अलग-अलग तारीखों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी.

होली स्पेशल ट्रेनों का यहां देखें शेड्यूल:

  1. रानीकमलापति – दानापुर – रानीकमलापति (गाड़ी संख्या: 01661/01662)
  • रानीकमलापति से प्रस्थान: 12 और 15 मार्च
  • दानापुर से वापसी: 13 और 16 मार्च

2. कोटा – दानापुर – कोटा (गाड़ी संख्या: 09817/09818)

  • कोटा से प्रस्थान: 8 और 15 मार्च
  • दानापुर से वापसी: 9 और 16 मार्च

3. गया – आनंद विहार (गाड़ी संख्या: 03697/03698)

  • यह ट्रेन हर रविवार को चलेगी, विशेष रूप से 6 से 31 मार्च तक

4. जालना – पटना (गाड़ी संख्या: 07611/07612)

  • यह ट्रेन 6, 10 और 15 मार्च को चलेगी

5. जबलपुर – दानापुर (गाड़ी संख्या: 01705/01706)

  • यह ट्रेन 11 और 12 मार्च को चलेगी

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

ये भी पढ़े: 8 महीने से फरार चल रहा बिहार का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, EOU ने तेज की धर-पकड़ की तैयारी

रेलवे प्रशासन ने लोगों से की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी टिकट बुक कर लें ताकि सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. ट्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel