24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Bihar: ‘बाबा से आप लोगन खातिर प्रार्थना करत बानी’, सोमेश्वर नाथ को नमन कर पीएम मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण

PM Modi in Bihar: मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20014 में हमारी NDA सरकार आने से पहले कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने बिहार को विकास करने के लिए पैसा नहीं दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुश्किलों का सामना करते हुए राज्य का विकास किया.

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य को 7200 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया. उन्होंने रेल, आई टी, मत्सय समेत कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करने से पहले बाबा सोमेश्वर नाथ को याद किया. उन्होंने कहा कि हम बाबा सोमेश्वर नाथ से आप लोगन के खातिर प्रार्थना करत बानी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हिंदी में भाषण शरू किया.

नीतीश सरकार से बदला ले रही थी UPA सरकार: पीएम मोदी

मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20014 में हमारी NDA सरकार आने से पहले कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी. इन लोगों ने इन 10 साल के दौरान बिहार को महज 2 लाख करोड़ रुपये ही दिया. उन लोगों ने नीतीश जी को बिहार का विकास करने के लिए पैसा नहीं दिया सिर्फ परेशान किया. आज हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में पांच गुना से ज्यादा पैसा दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गरीबों के लिए 60 लाख से ज्यादा घर बनाया गया

पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 11 साल में 60 लाख से ज्यादा घर बनाया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ मोतीहारी में तीन लाख से ज्यादा पक्का मकान बनाया गया है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने जैसे ही बिहार को आरजेडी और कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाया बिहार तरक्की की राह पर चल गया. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में लोग अपने घर के मारे डर के रंग रोगन भी नहीं कराते थे वो डरते थे कि अगर घर को सजाया तो मकान मालिक को उठा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: इधर पीएम मोदी पहुंचे बिहार, उधर लालू यादव को लगा तगड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel