24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिफ्ट में स्कॉर्पियों दूंगी, बस मेरे पति को मार डालो, महिला ने बहन के देवर को दिया ऑफर 

बिहार : लखीसराय जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की न सिर्फ हत्या का षड्यंत्र रचा. बल्कि उस पर जानलेवा हमला भी करवाया.

बिहार के लखीसराय से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला को अपने बहन के देवर से प्यार हो गया. जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए ऐसा खौफनाक षड्यंत्र रचा. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जानकारी के मुताबिक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला तक करवा दिया. जिसमें पति बाल-बाल बच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच में पत्नी और उसके आशिक की करतूत सामने आ गई.

22 मार्च की रात हुआ था युवक पर हमला

ये बेहद ही चौंका देने वाला मामला जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा इलाके का है. यहां के रहने वाले पंकज यादव पर 22 मार्च की रात को जानलेवा हमला हुआ था. जिसके घायल पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब जांच करना शुरू किया तो मामले में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ. 

पत्नी ने प्रेमी को दिया स्कॉर्पियों का लालच

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि पंकज की पत्नी बिंदु देवी का रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघरा निवासी उदय यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उदय रिश्ते में बिंदूके बहन का देवर था और पंकज को भी इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी और वह इसका लगातार विरोध कर रहा था. पति के बार-बार इस रिश्ते का विरोध करने से बिंदू नाराज थी और उसने पंकज की हत्या कराने का फैसला किया. लेकिन शुरू में प्रेमी ने साथ नहीं दिया इस पर बिंदू ने उदय को गिफ्ट में स्कॉर्पियों देने का लालच दिया.

आरोपी ने दूसरे आरोपी से कहा – जो प्लान था वह फेल हो गया

घटना के दिन जैसे ही पंकज घर से निकला बिंन्दु कुमारी ने अपने प्रेमी को उसकी लोकेशन भेज दी. लोकेशन मिलते ही उदय जल्लपा के पास पहुंचा. उसने पंकज पर हमला कर दिया. उससे मारपीट भी की. फिर वहां से भाग गया. इसके बाद बिंदू को फोन कर बताया- जो प्लान था वह फेल हो गया है. पंकज अभी मरा नहीं है. यह सुनते ही बिंदू घबरा गई. उधर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक युवक घायल हालत में गिरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तब घायल पंकज को अस्पताल पहुंचाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिंदू ने स्कॉर्पियो देने किया था वादा  

आरोपी उदय ने पुलिस को बताया कि पंकज घटना के दिन ससुराल आ रहा था. रास्ते में उसे घेर कर हमने घटना को अंजाम दिया. उस वक्त मेरे साथ और दो लोग थे. मैं उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था और वो दिक्कत दे रहा था. उसकी पत्नी मेरे भैया की साली है. 10 साल से हम उसको जानते हैं. उसने मुझसे ऐसे ही कहा था कि मेरे पति को मार दो, रास्ते से हटा दो. ये आने जाने में दिक्कत देता है. फोन करने पर गाली गलौज करता है. मुझे पिस्टल खरीदने के लिए उसने 17 हजार रुपए भी दिए थे. साथ ही स्कॉर्पियो देने का भी वादा किया था. जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है. उदय यादव ने प्रेमिका के साथ मिलकर पंकज के हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की है. दोनों ने जेल से छूटने के बाद भी साथ रहने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे भारत की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel