24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: “काश, ऐश्वर्या के लिए आपने एक्शन…’, तेज प्रताप को RJD से निकालने पर BJP का लालू यादव पर हमला

Bihar: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. लालू यादव के इस एक्शन पर बीजेपी ने सवाल उठाया है. इसके साथ ही ये भी कहा कि लालू जी काश आपने यह कदम उस वक्त उठाया होता जब एश्वर्या के साथ गलत हो रहा था तो शायद आप यादव समाज की बेटी की मर्यादा बचा सकते थे.

Bihar: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे को परिवार से भी बेदखल कर दिया है. पूर्व मंत्री के खिलाफ इस तरह से एक्शन लेने पर अब भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने लालू यादव को पत्र लिखकर  ऐश्वर्या राय की याद दिलाई है. बता दें कि एश्वर्या तेज प्रताप की पत्नी हैं और उनके तलाक की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.  

पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लालू यादव: BJP 

लालू यादव को लिखे अपने पत्र में निखिल आनंद ने लिखा है कि आदरणीय लालू जी! आपको अपने सम्मान की चिंता होना स्वाभाविक है. आपने अपने मान-सम्मान की चिंता करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप पर एक्शन ले लिया. लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ आपके पूरे परिवार को खड़े होने की जरूरत थी तब आप लोग खड़े नहीं हुए थे. ऐसा लगता है कि राजद की स्थापना काल के बाद से आज पहली बार आपको अपने परिवार और पार्टी में चाल- चरित्र- चेहरे की जरूरत महसूस हो रही है. आपने अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालकर राजद की प्रतिष्ठा संभालने की कोशिश की तो साथ ही बेटे से दूरी बनाकर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू जी क्या आपने कभी ऐश्वर्या  के इज्जत के बारे सोचा:  निखिल 

निखिल आनंद आगे लिखते हैं, “लालूजी! क्या आपने कभी दरोगा प्रसाद राय, चंद्रिका राय और ऐश्वर्या राय के मान- मर्यादा, इज्जत- प्रतिष्ठा बारे में भी कभी सोचा है. आपने यादव समाज की राजनीति की तो यादव समाज के प्रतिष्ठा की भी कम-से-कम थोड़ी बहुत सोच लेते. क्योंकि यादव समाज की बेटी की इज्जत- प्रतिष्ठा आपके बेटे और परिवार के कारण सरेआम नीलाम हुई है. जब पूरे परिवार को तेज प्रताप के उदंड आचार- व्यवहार के बारे में पहले से पता था और बकौल आपके साले साधु यादव को सबको पता था तो फिर लड़की वाले के परिवार को धोखे या झांसे में रखकर अपने बड़े बेटे को जबरन ऐश्वर्या राय के साथ विवाह के बंधन में बांधने की क्या जरूरत थी? बेटे को घर और पार्टी से निकाल कर आपने अपनी इज्जत अफजाई कर ली. अब यादव समाज जानना चाहता है तो यह भी बताइए कि ऐश्वर्या राय और उसके परिवार के मान- सम्मान का क्या होगा, उनके प्रतिष्ठा हनन की भरपाई कैसे होगी?” 

इसे भी पढ़ें: Video: तेज प्रताप को RJD से निकालने पर बोले तेजस्वी ‘ये हम बर्दाश्त नहीं करते’, रोहिणी ने बताया मर्यादा का उल्लंघन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel