24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन 5 सवालों के चक्रव्यूह में उलझी थीं IAS संजीव हंस की पत्नी, अब गुलाब की पत्नी को ED भेजेगी रिमाइंडर समन

ED ने आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन गुलाब यादव की पत्नी अंबिका नहीं पहुंची थीं. अब ईडी रिमाइंडर समन भेजकर बुलाने की तैयारी में है.

ED ने संजीव हंस और गुलाब यादव केस में कार्रवाई तेज कर दी है. IAS संजीव हंस की पत्नी हर लवलीन हंस (मोना हंस) और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका से ED आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. दोनों की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गुलाब यादव की पत्नी अंबिका नहीं पहुंची थीं. अब ईडी रिमाइंडर समन भेजकर बुलाने की तैयारी में है. अगर नहीं पहुंचती हैं तो कार्रवाई की जा सकती है.

साले और पत्नी से 5 घंटे तक ईडी दफ्तर में हुई थी पूछताछ

इससे पहले 6 दिसंबर को संजीव हंस की पत्नी और उनके साला गुरू बालतेज से करीब 5 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. ज्यादातर सवालों के जवाब में दोनों ने कहा कि नहीं पता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने मोना हंस से पूछे थे ये सवाल

  1. संजीव और गुलाब यादव कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए?
  2. संजीव हंस के मददगारों में कौन-कौन लोग हैं?
  3. संजीव हंस ने गलत तरीके से कमाए गए पैसा कहां खपाया?
  4. आपका इनकम का क्या श्रोत है?
  5. मोना और गुरू बालतेज की मोहाली और कसौली में खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा कहां है?

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

मोहाली में बड़ा प्लॉट तो कसौली में खरीदा आलीशान विला

बता दें कि संजीव हंस ने मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लाट और कसौली में आलीशान विला खरीदा है. मोहाली के प्लॉट में व्यवसाय चलता है. जिसे हंस ने करीब 90 लाख की कीमत पर पंचकुला के एक प्रापर्टी डीलर जतिंदर कुमार सांगरी के माध्यम से कमलकांत गुप्ता के नाम पर खरीद रखा था.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel