27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन से नागालैंड होते हुए बिहार तक पहुंच रही अवैध हथियारों की खेप, NIA ने किया बड़ा खुलासा

Bihar: NIA ने चीन से अवैध हथियार बिहार पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जांच में सामने आया कि नागालैंड के दीमापुर से एके-47 और ग्लॉक पिस्तौल बिहार में तस्करी की जा रही है. गिरोह के सदस्यों पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.

Bihar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. चीन से नागालैंड के रास्ते बिहार में घातक हथियार पहुंचाए जा रहे हैं. दीमापुर के रणजीत दास, अहमद अंसारी, विकास कुमार और देवमनी राय जैसे तस्कर इस अवैध कारोबार में शामिल हैं. NIA ने इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच तेज कर दी है.

एके-47 और ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी का संदेह

जांच के दौरान यह पता चला है कि तस्कर सिर्फ एके-47 राइफल ही नहीं बल्कि ग्लॉक जैसी विदेशी पिस्तौल की भी सप्लाई कर रहे हैं. मोबाइल फोन से मिली तस्वीरों और सूचनाओं से यह साफ हुआ कि ये हथियार बिहार के कई इलाकों तक पहुंचाए जा रहे थे. यह भी शक है कि इन हथियारों की सप्लाई पुलिस और सेना के कुछ अधिकारियों तक हो रही है.

लाखों रुपये के लेन-देन का हुआ खुलासा

विकास कुमार ने कबूला है कि उसने एके-47 हथियार के लिए अहमद अंसारी को 12 लाख रुपये दिए थे. बैंक खातों की जांच में 38 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजैक्शन पाया गया है. इससे पता चलता है कि दीमापुर से कई खेप बिहार में लाई गई हैं और यह अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर चल रहा है.

चार्जशीट दाखिल, गहन जांच जारी

एनआईए ने आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब इस मामले की गहराई से जांच जारी है. एजेंसी अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हो सके.

Also Read: 4000 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड दानापुर से गिरफ्तार, बहु ने जेठ के साथ मिलकर रची थी बड़ी साजिश

सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती बढ़ने की संभावना

इस खुलासे के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी कार्रवाई हो सकती है. अवैध हथियार तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नए कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel