24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Imran Pratapgarhi: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने आए इमरान प्रतापगढ़ी गुस्से में लाल, कहा- जब पीओके अलग हो सकता था तो…

Imran Pratapgarhi: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने बिहार पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अफसोस बस इतना है कि जब पीओके अलग हो सकता था, हमारे कब्जे में आ सकता था, ऐसे में अचानक सीजफायर किसी के समझ में नहीं आ रहा है.

Imran Pratapgarhi: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मंगलवार (14 मई, 2025) को बिहार पहुंचे. इस दिन पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वे गुस्से में आ गए. उन्होंने कहा कि अफसोस बस इतना है कि जब पीओके अलग हो सकता था, हमारे कब्जे में आ सकता था, ऐसे में अचानक सीजफायर किसी के समझ में नहीं आ रहा है. आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी? ट्रंप का ऐसा कौन सा दबाव था? देश के प्रधानमंत्री को संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर देश को ये बताना चाहिए.

भारत की सेना अप्रतिम: इमरान प्रतापगढ़ी

इमरान प्रतापगढ़ी ने फिर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज जो बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे उनके घर आज हम लोग श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे हैं. भारत की सेना अप्रतिम है. इससे बड़ा कुछ नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विशेष सत्र से शरद पवार ने मना नहीं किया है. हर कोई कह रहा है कि विशेष सत्र बुलाना चाहिए. विशेष सत्र बुलाने में क्या दिक्कत है? इससे पहले भी इस तरह की परिस्थिति देश के सामने आई है तो संसद का विशेष सत्र (सदन का) बुलाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका के सामने किस दबाव में है सरकार

कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर सीजफायर हो भी रहा है तो उसकी सूचना ट्रंप के ट्वीट से दुनिया को मिलती है. इधर देश के नाम प्रधानमंत्री संबोधन दे रहे होते हैं और उससे आधे घंटे पहले ट्रंप दुनिया को संबोधित कर देते हैं. अमेरिका के सामने किस दबाव में है सरकार? कूटनीतिक तौर पर क्या मजबूरी है ये देश को बताना चाहिए.” राहुल गांधी के बिहार आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल बिल्कुल आ रहे हैं. बार-बार आएंगे. कांग्रेस के हर नेता आएंगे. बड़े-बड़े नेता आएंगे. अंत में उन्होंने सेना को लेकर कहा, “हमारी सेना जिंदाबाद रहेगी.”

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पासपोर्ट बनवाने में सबसे आगे निकला ये जिला, छपरा-सीवान रह गया पीछे

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel