23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की विशेष मेहमान बनेंगी बिहार की ये नौ महिला मुखिया, उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे पीएम…

Independence Day Special: बिहार के आकांक्षी प्रखंडों के 61 दंपतियों के बाद स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए अब बिहार के 9 महिला मुखिया के पास प्रधानमंत्री ने बुलावा भेजा है. पीएम मोदी इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी करेंगे.

Independence Day Special: बिहार के आकांक्षी प्रखंडों के 61 दंपतियों के बाद स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए अब बिहार के 9 महिला मुखिया के पास प्रधानमंत्री ने बुलावा भेजा है. सभी मुखिया को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी करेंगे.

जिन महिला मुखिया के पास बुलावा आया है उनलोगों को खुशी का ठिकाना नहीं है. इनमें पूर्वी चंपारण से सुनीता देवी, बक्सर से रेखा देवी, खगड़िया से आकांक्षा बसु, जहानाबाद से सिमरन राज, रोहतास से श्वेता सिंह, समस्तीपुर से बेबी देवी, कटिहार से भारती कुमारी, अररिया से रूबी सोआब और सारण से गुंजन देवी शामिल हैं. इन सभी मुखिया और उनके पंचायत के लोगों में खुशी का लहर है. लोगों का कहना है कि हमारी मुखिया का प्रधानमंत्री के मेहमान के तौर पर शिरकत करना गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब घर आकर डाकिया बनाएंगे आधार कार्ड, 12 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा लाभ…

पंचायती राज के तरफ से भेजा गया है निमंत्रण

इन सभी मुखिया को पंचायती राज के तरफ से आमंत्रण पत्र भेजा गया है. बिहार की नौ महिला प्रतिनिधियों में से एक पूर्वी चंपारण की सुनीता देवी 2021 चुनाव में पहली बार मुखिया बनी हैं. उनका कहना है कि हमारे काम की मान्यता का यह प्रतीक है जो हमें राष्ट्र को लाभ पहुंचाने के लिए अधिक प्रयास और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा.

पंचायती राज के निदेशक हिमांशु कुमार राय ने पत्र जारी करते हुए पंचायती राज अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी महिला जन प्रतिनिधि को 12 अगस्त 2024 को राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली रवाना करेंगे.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया है चयन

बता दें कि इन सभी जन प्रतिनिधियों को उनके उच्च स्तर काम के लिए चुना गया है. अपने पंचायतों में ये नौ मुखिया का प्रदर्शन अच्छा है. सभी लोग अपने पंचायत के विकास के लिए प्रयासरत हैं. हलांकी, अभी सभी महिला मुखिया के अंदर खुशी है. वे लोग 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्र मोदी के विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित होंगे.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel