24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL ऑक्शन में बिहार के इन 4 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 13 साल के वैभव पर भी बरसेगा पैसा

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है. इस बार का IPL बिहार के लिए खास है. क्योंकि यहां के 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है. इस बार का IPL बिहार के लिए खास है. क्योंकि यहां के 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. राज्य के चार खिलाड़ी IPL 2025 में नजर आएंगे. इसमें सबसे कम उम्र के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, लेग स्पिनर हिमांशु सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ और तेज गेंदबाज शाकिब हुसैन का नाम शामिल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी इस ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं उन्होंने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू कर बिहार का नाम रौशन किया था. वहीं, गोपालगंज के साकिब हुसैन की क्रिकेट के प्रति दीवानगी ऐसी थी कि मां को अपने गहने गिरवी रखने पड़े थे. एकेडमी की फीस भरने के लिए बिपिन सौरभ ने ग्राउंड की घास काटी थी.

13 साल के वैभव IPL ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी

बिहार के समस्तीपुर जिला के वैभव सूर्यवंशी इस ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव की उम्र अभी सिर्फ 13 साल है. वे रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वैभव जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम के हिस्सा हैं. वे इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीरीज में महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.

Also Read:  विधानसभा सत्र के दौरान तीन लेयर की होगी सिक्योरिटी, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

20 साल के साकीब का बेस प्राइस 30 लाख रुपया

IPL ऑक्शन 2025 की लिस्ट में 20 साल के खिलाड़ी साकिब हुसैन का भी नाम शामिल है. जो बिहार के गोपालगंज जिला के हैं. साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के रूप में पहले से ही इनका चयन हो चुका है. अब साकिब का बेस प्राइस 30 लाख रुपया है. पिछले साल साकिब हुसैन को KKR ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.

11 साल पहले की थी क्रिकेट करियर की शुरुआत

बिहार के औरंगाबाद जिला के बिपिन सौरभ का भी ऑक्शन होना है. रणजी टीम में बिपिन सौरभ ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद IPL का दरवाजा खुल गया. बिपिन सौरभ विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं. 25 साल के बिपिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 साल पहले की थी.

वीरेंद्र सहवाग मेरे पसंदीदा खिलाड़ी- हिमांशु

पटना में जन्मे हिमांशु सिंह ने टीवी देखकर खेलना शुरू किया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘बचपन में टीवी पर क्रिकेट देखकर मुझे इसका जुनून चढ़ा. मुझे क्रिकेट देखना काफी पसंद था. वीरेंद्र सहवाग मेरे मनपसंद खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं क्रिकेट खेलना 10 साल से ही शुरू कर दिया था.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel