जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के भगवाना आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हरला गांव निवासी केदार पासवान का पुत्र गिरीश पासवान है. जानकारी के अनुसार, गिरीश पासवान शुक्रवार को अपने दो बच्चों के साथ भगवाना आहर की ओर गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला गया और वह आहर की गहराई में डूब गया. इसके बाद बच्चों के द्वारा हल्ला करते हुए इसकी सूचना परिवार वालों के साथ-साथ ग्रामीणों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे और उसे आहर से निकालने का प्रयास करने लगे. गांव के कई लोग पानी में उतर कर खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को देकर एनडीआरएफ टीम भिजवाने की गुहार लगायी. ग्रामीणों के दौरान काफी मशक्कत के बाद उसका शव आहर से निकालकर सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुुुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है