झाझा. थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी सुबोध मंडल की पत्नी रूबी देवी ने गांव के लोगों पर खेत में पटवन करने का विरोध करने, कुदाल से पाइप काट देने व छिनतई करने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि हमलोग खेत का पटवन कर रहे थे. तभी गांव के चिंटू मंडल समेत आधा दर्जन लोग आया और मेरे पाइप को काट दिया. जब ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जान मारने की नीयत से कुदाल से वार किया. इस कारण मैं घायल हो कर गिर गयी. जब मुझे बचाने के लिए अन्य लोग आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है