23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ मंच के सदस्य

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा धनेश्वरनाथ धाम महादेव सिमरिया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

जमुई . सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा धनेश्वरनाथ धाम महादेव सिमरिया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ मंच, जमुई तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की नि:स्वार्थ सेवा की. युवाओं द्वारा लगाये गये इस सेवा शिविर में हजारों श्रद्धालुओं को शर्बत, नींबू पानी, ठंडा पानी, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया. श्रद्धालुओं ने युवाओं की इस सेवा भावना की जमकर सराहना की. मालूम हो कि सावन के पावन अवसर पर श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा धनेश्वरनाथ धाम पहुंचते हैं. पूजा-अर्चना के बाद उन्हें पेयजल एवं विश्राम की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ मंच द्वारा इस वर्ष चारों सोमवारी को नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे रक्तवीर राकेश मलाकार ने कहा कि “सेवा का भाव युवाओं में नई ऊर्जा भरता है. मानव सेवा से आत्म-संतुष्टि मिलती है और समाज में समरसता की भावना भी मजबूत होती है.”सेवा शिविर में धनंजय कुमार, विवेक कुमार लक्की, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिंह, अभिनय दूबे, संकेत कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, समित कुमार, पीयूष कुमार, अजीत कुमार, शांतनु कुमार, शुभम सिंह, शिवम सिंह, राजा कुमार, अमित कुमार, राकेश मलाकार, कृष्ण कुमार मलाकार सहित कई युवा सदस्य शामिल थे. इन युवाओं की सेवा भावना सावन माह की पुण्य धारा में एक मिसाल बनकर उभरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel