झाझा. इमरजेंसी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता बैजला गांव निवासी गोकुल यादव की पत्नी सीमा देवी की मौत मामले में रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने अस्पताल संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने पत्र में कहा कि महिला की मौत पर लापरवाही से इलाज किया गया. इसलिए अस्पताल से जुड़ी दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. इसके अलावे महिला को रेफरल अस्पताल परिसर से बहला- फुसलाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाने के मामले में बैजला पंचायत की आशा संजू देवी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. बताते चलें सीमा देवी को बीते 16 जून को उसके पति प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल लाया था. जहां सरकारी अस्पताल में भर्ती से पूर्व आशा ने महिला को बहला-फुसलाकर पहले एक पैथोलॉजी में जांच करवाया. बच्चा उल्टा होने की बात कहकर झाझा इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया दिया था. जहां ऑपरेशन होने के बाद 17 जून को महिला की मौत हो गई. जिसपर उसके पति ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है