खैरा. नव जागृति केंद्र के द्वारा दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण प्रदान किया गया. खैरा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर स्थित नव जागृति केंद्र के कार्यालय में प्रोग्राम मैनेजर सुबोध कुमार के द्वारा दिव्यांग लोगों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पूर्व में सर्वे किया गया था, जिसके आधार पर दिव्यांगों की सूची तैयार की गयी थी और उन्हें ट्राई साइकिल, बैसाखी सहित अन्य चीजें प्रदान की गई हैं. इस दौरान लोगों के बीच वाकर, छड़ी, वैशाखी, व्हीलचेयर सहित अन्य चीजें दी गई है. सुबोध कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले के तीन प्रखंड में केंद्र के द्वारा दिव्यांगों की मदद को लेकर कई सारे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिसके तहत यह सारी चीज वितरित की गई है. मौके पर किशोरी देवी, महेश महतो, बच्चू मांझी, कामेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार पांडेय, राजेंद्र कुमार, रेखा देवी सहित अन्य लोगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है