27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बरमसिया पुल में आयी दरार, सैंकड़ों गांवों का शहर से कटा संपर्क

Bihar Flood: झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात आई दरार ने सैकड़ों गांवों का शहर से संपर्क काट दिया. लगातार बारिश और बाढ़ के कारण पुल कमजोर हो गया. प्रशासन ने एहतियातन पुल पर बैरिकेडिंग और ईंट की दीवार खड़ी कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है.

Bihar Flood: लगातार बारिश और बाढ़ के कारण झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात दरार आ गयी. यह पुल सैंकड़ों गांवों को शहर से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही पुल पर बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी. रविवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर पुल के दोनों छोर पर ईंट की पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गयी, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

लोगों ने बताया कि शनिवार रात को अचानक आयी बाढ़ का पानी पुल के ऊपरी भाग को छूने लगा था. इससे अत्यधिक दबाव के कारण पुल के मध्य भाग में दरार आ गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बीडीओ सुनील कुमार चांद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर दी. जबकि रविवार सुबह बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर ईंट की दीवार खड़ी कर दी गयी.

20Jam 31 20072025 66 C661Bha109060516
पुल से आवागमन बंद करने को लेकर खड़ी की जा रही दीवार

शहर से कटा ग्रामीण इलाका, वैकल्पिक मार्ग ही सहारा

पुल के बंद हो जाने से झाझा, सोनो और चकाई प्रखंड के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट गया है. लोगों को अब हथिया पुल या सोनो होते हुए लंबा रास्ता तय कर शहर पहुंचना होगा. इससे विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, रोजाना कामकाज करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वर्ष 2005 में बना था बरमसिया पुल

इस पुल का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ दादा के प्रयास से 60 लाख रुपये की लागत से पुल बनवाया गया था. इसके बनने से न केवल छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा हुई, बल्कि व्यापार, चिकित्सा और अन्य कार्यों के लिए भी यह पुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले विधायक

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि नदी में आयी बाढ़ के कारण पुल में दरार आ गयी है. आठ जुलाई को ही नये पुल के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है. बरसात के बाद पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा. पानी के अत्यधिक दबाब के कारण पुल में दरार आ गया. पुल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियातन ईंट की दीवार खड़ी की गईयी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

इसे भी पढ़ें: Nishant Kumar: जन्मदिन के दिन निशांत ने बिहार की जनता से कर दी बड़ी मांग, राजनीति में एंट्री पर क्या बोले?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel