22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: लव मैरिज के छह महीने बाद युवक ने की खुदकुशी, सूचना मिलते ही गर्भवती पत्नी ने खा लिया जहर

Bihar: जमुई में प्रेम विवाह के छह महीने बाद एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. खबर सुनते ही उसकी चार महीने की गर्भवती पत्नी ने ज़हर खा लिया. शादी के बाद लगातार पारिवारिक विवाद उनका पीछा कर रहा था.

Bihar: सोमवार शाम जमुई रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पटरी किनारे एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी मिला, जिसकी मदद से मृतक की पहचान प्रभात कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई. प्रभात कैमरा मैन का काम करता था और जमुई के जैतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

लव मैरिज से नाराज थी मां और बहन, रोज-रोज होते थे विवाद

प्रभात ने छह महीने पहले निभा नाम की युवती से लव मैरिज की थी. दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. निभा झाझा के सुंदरी टांड़ गांव की रहने वाली है. एक साल के प्रेम संबंध के बाद उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. इस शादी को लेकर प्रभात की मां और बहन नाराज थीं और घर में आए दिन बहस होती थी.

घरेलू विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

सोमवार को भी घर में जोरदार विवाद हुआ था. इसके बाद प्रभात घर से निकला और आत्महत्या कर ली। शव के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने खा लिया जहर

प्रभात की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी निभा, जो इस समय चार महीने की गर्भवती है, ने भी आत्महत्या की कोशिश की. उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने पहले उसे मटिया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, फिर बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया.

डॉक्टर बोले- हालत सामान्य लेकिन मानसिक स्थिति नाजुक

सदर अस्पताल के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि निभा की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह गहरे सदमे में है. उसका मानसिक रूप से टूट जाना स्वाभाविक है क्योंकि उसने एक साथ पति और सहारा दोनों खो दिए.

Also Read: बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से सीक्रेट डाटा लीक मामले में केस दर्ज, जांच के दायरे में अवर सचिव समेत 9 कर्मी

पुलिस कर रही जांच, सामाजिक अस्वीकार्यता से टूटी जिंदगियां

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना न सिर्फ घरेलू असहमति की एक दुखद मिसाल है, बल्कि समाज में प्रेम विवाह को लेकर आज भी मौजूद असहिष्णुता की सच्चाई को भी उजागर करती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel