27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुस्लिम बनकर 6 साल से मस्जिद में रह रहा था इनामी बदमाश, पुलिस ने दबोचा

Bihar News: बिहार के जमुई से फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को बिहार पुलिस ने धर-दबोचा है. अपराधी उत्तर प्रदेश के एक मस्जिद में नाम परिवर्तन कर पिछले 6 सालों से रह रहा था. इतना ही नहीं पांच वक्त व नमाज भी अदा करता था.

Bihar News: जमुई से फरार अपराधी पिछले 6 सालों से मुस्लिम बनकर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मस्जिद में रह रहा था. उसके उपर 50 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह देवरिया में छिपा है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. अपराधी का नाम नवीन बनेली है. उसके मस्जिद से गिरफ्तार होने की सच्चाई सुनकर सभी हैरान रह गए.

मस्जिद से गिरफ्तार किया गया आरोपी

पकड़े गए अपराधी के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी सहित करीब आधा दर्जन मामले हैं. पुलिस की तरफ से उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. सर्विलांस की मदद से उसके उत्तर प्रदेश के देवरिया में छिपे होने की बात पता चली थी.  उसके बाद जमुई पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई और उत्तर प्रदेश जाकर मस्जिद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

मोहम्मद नियाज नाम से जाना जाता था नवीन

गिरफ्तारी के बाद जब देवरिया के लोगों को पता चला कि अपराधी का नाम नवीन बनेली है और यह एक हिंदू है तो वहां सभी दंग रह गए. अपराधी ने सिर्फ नाम ही नहीं बदला बल्कि वह पांचों वक्त का नमाजी था. मस्जिद में नाम बदल कर रह रहा था. अपराधी नवीन ने अपना नाम मोहम्मद नियाज रखा हुआ था और पढ़ा लिखा होने की वजह से उसने मस्जिद के हिसाब-किताब से लेकर साफ सफाई, बिजली तक का काम संभालता था.

5 साल पहले दर्ज हुआ था मामला

जानकारी मिली है कि नवीन ने यहां लोगों का इतना भरोसा जीत लिया था कि उसे मस्जिद कैंपस में ही रहने के लिए घर भी दे दिया गया था. वहां नवीन बाकी मौलवियों के साथ रहता था. वह रोजाना सुबह उठकर नमाज भी पढ़ता था. हालांकि उसने अपना धर्म परिवर्तन किया या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि नवीन कुमार बनेली बहुत ही शातिर अपराधी है. 65 साल के नवीन पर आखिरी केस 5 साल पहले दर्ज हुआ था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार के संपर्क में भी था अपराधी

एसपी मदन कुमार के अनुसार नवीन पर जमुई के टाउन थाना और मुंगेर में हत्या, हत्या करने की कोशिश प्रयास, रंगदारी, लूट, डकैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि अपराधी उत्तर प्रदेश के देवरिया में रह रहा था. वह अपने परिवार के संपर्क में था. परिजनों से उसकी बात भी होती थी. परिजन उससे मिलने देवरिया भी जाते थे. लोगों को उस पर शक ना हो इसलिए वह अपने परिजनों से दूसरी जगह जाकर मिलता था.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सांसद चंद्रशेखर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अगर सरकार दृढ़ होती तो…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel