27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: आठ घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, कई ट्रेन रही रद्द, जानें किन ट्रेनों के बदल गये रूट

Bihar News: आठ घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया. रेलवे परिचालन रद्द रहने के कारण हम लोगों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Bihar News: जमुई. आसनसोल मंडल द्वारा रविवार को घोरपारण, सिमुलतला समेत विभिन्न स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज, सीमित ऊंचाई वाले सब-वे की संस्थापना और एफओबी को हटाने के लिए ट्रॉफिक और पावर ब्लॉक लिया गया. इसके लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया. जबकि कई के रूट बदल दिए गए. इस दौरान झाझा रेलवे प्लेटफार्म की बाहरी परिसर में रेलवे यात्री इधर से उधर घूमते रहे तथा परेशान दिखे. अप एवं डाउन लाइन पूरी तरह से वीरान दिखा. रेलवे यात्री सच्चिदानंद कुमार, दीपेश कुमार, रेखा कुमारी समेत कई रेलवे यात्रियों ने बताया कि रेलवे परिचालन रद्द रहने के कारण हम लोगों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि रेलवे संसाधन संरक्षण को ले यह किया जा रहा है.

बक्सर और आसनसोल के बीच यह ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही

अप व डाउन लाइन पर कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 63209 देवघर-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, गाड़ी संख्या 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, गाड़ी संख्या 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63298 झाझा-देवघर मेमू, गाड़ी संख्या 63574 किऊल-जसीडीह मेमू को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया गया. गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया गया और आसनसोल और बक्सर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही. गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया गया. बक्सर और आसनसोल के बीच यह ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही.

इन ट्रेनों के बदल गये रूट

गाड़ी संख्या 63510 झाझा-बर्दवान मेमू आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय पटना-गया-धनबाद के रास्ते चलाई गई. गाडी़ संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय किउल-जमालपुर-साहिबगंज-सैंथिया-अंडाल के रास्ते चलाई गई. गाड़ी संख्या 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने मौजूदा मार्ग के बजाय धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाई गई. गाड़ी संख्या 12326 नंगल धाम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. गया-धनबाद-आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया – धनबाद -आसनसोल के रास्ते चलाई गई.आसनसोल पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही. गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही है. डाउन में सुबह 6:00 बजे के बाद 4:20 पर वंदे भारत एक्सप्रेस को गुजारी गई. जबकि अपलाइन में देर शाम तक कोई गाड़ी नहीं चली थी. स्टेशन प्रबंधक एस माथुरी ने बताया कि 8 घंटे का ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक आसनसोल मंडल द्वारा लिया गया है.

Also Read: Bihar News: छह घंटे के मेगा ब्लॉक में जमालपुर का ब्रिटिश कालीन दो ब्रिज किया गया ध्वस्त, ट्रेनों का परिचालन रहा ठप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel