Bihar News : जमुई. बिहार के जमुई जिले के मलयपुर-गिद्धौर मुख्य मार्ग के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना के पास तेज रफ्तार पल्सर बाइक एक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. इससे बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अशर्फी राम के 40 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में की गई है.
तेज गति से चला रहा था बाइक
परिजनों ने बताया कि विनोद राम का ट्रक था. जिसे देखने के लिए सोमवार की रात मलयपुर की ओर गया था. जब वह देखकर अपने घर की ओर लौटा था, तभी कटौना के पास उसका पल्सर बाइक की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक के पीछे से ट्रक में टकरा गई थी. इस हादसे में विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
थानाध्यक्ष का बयान
मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सवार की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें वह घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने की जानकारी मिली है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना