22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जमुई में रिटायर्ड शिक्षक के घर भीषण डकैती, पति-पत्नी को बंधक बनाकर मचाया लूटपाट

Bihar News: जमुई जिले के सरौन के चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी गांव में बीते मंगलवार देर रात दो नकाबपोश अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोलते हुए करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे और पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

Bihar News: जमुई जिले के सरौन के चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी गांव में बीते मंगलवार देर रात दो नकाबपोश अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोलते हुए करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे और पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

छत के रास्ते घर में घुसे अपराधी

जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त शिक्षक भीम लाल वर्णवाल अपने परिवार के साथ सहाना कॉलोनी स्थित घर में रहते हैं. मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे वे सोने की तैयारी में थे, तभी दो नकाबपोश अपराधी सीढ़ी के रास्ते छत से घर में दाखिल हो गए. लुटेरों ने उन्हें व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन, हाथों से कंगन, कान से झुमका समेत अन्य गहने उतार लिए. इसके बाद अलमारी की चाभी लेकर उसमें रखे चांदी, सोने के जेवरात और 60,000 नकद सहित करीब 15 लाख की संपत्ति लूट ली.

हाथ में थी लोहे की रॉड

घर के मालिक ने बताया कि एक लुटेरे ने अपने चेहरे को कपड़े से ढ़क रखा था, जबकि दूसरे ने अपनी शर्ट से चेहरा बांधा था. एक अपराधी के हाथ में लोहे की रॉड भी थी. हैरानी की बात यह रही कि लुटेरों को इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने मंगलवार को ही बैंक से नकदी राशि निकाली है. लुटेरा 20,000 की राशि को 20 लाख समझकर पूछताछ करते रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

इसकी सूचना मिलते ही चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक इलाके की छानबीन करते रहे. बुधवार की सुबह एसडीपीओ राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. उन्होंने घर के सभी कमरों, छत और आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया. घटना के दौरान की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बाहर निकलने से पहले ध्यान दें!  बिहार के 4 जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel