Bihar Road Accident: गुरुवार को बिहार के जमुई जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 इंजीनियरिंग छात्रों की तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जख्मी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया.
इस तरह हुई पूरी घटना…
जानकारी के मुताबिक, हलसी लखीसराय जमुई सीमावर्ती नवीनगर हनुमान मंदिर के पास रोड साइड एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान लखीसराय की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में 6 लोग सवार थे. सभी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे. वे लखीसराय से शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे. लेकिन, बीच रास्ते में ही दर्दनाक हादसा होने से तीन छात्रों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान ऑटो ड्राइवर किसी तरह से बच गया और वह ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में तेतरहाट थाना और जमुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल तीनों छात्रों को इलाज के लिए लखीसराय के सदर अस्पताल में भेजा गया. साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
सड़क दुघर्टना में इंजीनियरिंग मृतक छात्रों की पहचान नालंदा जिले के साहिल कुमार, समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सरायकंठ पुर गांव निवासी पंकज राय और समस्तीपुर जिले के खरिहारी गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई हैं. जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए लखीसराय अस्पताल भेजा गया है. घायलों की पहचान अजीत कुमार यादव, रोशन कुमार और अंकित कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. सभी घायल छात्र सिवान जिले के रहने वाले हैं.