झाझा. रेलवे परिसर झाझा में सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ रेलवे लाइन पर भी सफाई अभियान चलाया. प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक भी किया गया. सीएचआई श्री सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता स्लोगन के साथ रेलवे के परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू की गई है जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगी. उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिये स्वच्छता आवश्यक है. इसे एक-एक लोगों को अपनाना चाहिये. इस अभियान में कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है