झाझा . स्तरोन्नत मध्य विद्यालय बाबूबांक के प्रधानाध्यापक मो शमसुद्दीन अंसारी व शिक्षक अब्दुल मोइन द्वारा कक्षा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने मामले में अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में बैठक की. उपस्थित अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों से मांग की कि ऐसे शिक्षकों को इस विद्यालय से हटाया जाये. उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि बीते तीन अगस्त को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो शमसुद्दीन अंसारी व शिक्षक अब्दुल मोइन का आचरण, उनके गतिविधियों और विद्यालय संचालन के दौरान कक्षा पांचवीं के छात्र-छात्राओं को धर्म के प्रति गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसे अभिभावक कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. बैठक में मौजूद वार्ड संख्या 18 वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, वार्ड संख्या 25 वार्ड पार्सद रंजन अकेला, मो आसिफ अंसारी, मो कल्लू, मो फैयाज, प्रकाश कुमार, सुनील पासवान, अजीत कुमार समेत कई लोगों ने कहा कि विद्यालय में लोग पठन-पाठन के लिए आते हैं. कुछ अमर्यादित शिक्षक पूरे माहौल को खराब कर रहा है. इसे झाझा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अभिभावकों ने कहा कि अविलंब उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य व उक्त शिक्षक को इस विद्यालय से हटाया जाए. इसे लेकर अभिभावकों ने आवेदन भी दिया है. अभिभावकों ने कहा कि अविलंब यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अभिभावक अन्य निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है