Deoghar Varanasi Vande Bharat Train: बिहार को बजट 2025 में 8 ट्रेनों की सौगात मिली. इसके परिचालन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इसी बीच बिहार के जमुई जिले के लोगों के लिए खुशखबरी आई है. लंबे समय से जमुई के लोग झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे. इस संबंध में सांसद अरुण भारती ने अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था, जिसमें झाझा स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 22499/22500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. उनकी मांग पर रेल मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए हैं और रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है.

इलाके का सबसे व्यस्त स्टेशन है
झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी. बता दें कि झाझा रेलवे स्टेशन कई वर्षों से बिहार के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार रहा है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के बाद इस स्टेशन का महत्त्व और भी बढ़ जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तीन लाख की आबादी को होगा फायदा
दो वंदे भारत एक्सप्रेस झाझा-पटना रेलखंड से गुजरती है, लेकिन भारतीय रेलवे ने किसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव झाझा में नहीं दिया. इस निर्णय से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने सांसद अरुण भारती के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था. साथ ही इसके ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं सांसद को पत्र भी लिखा था. अब यहां वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से लगभग तीन लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. व्यापारियों और पर्यटकों को देवघर और वाराणसी जाने में सहूलियत.
इसे भी पढ़ें: बिहार 2025 मिशन का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , राज्य को देंगे 20000 करोड़ की सौगात, मंत्री का ऐलान