23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाढ़ी पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर भाकपा माले सदस्यों ने दिया धरना

चकाई प्रखंड के ठाढ़ी पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गयी है. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता बासुदेव राय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

जमुई. चकाई प्रखंड के ठाढ़ी पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गयी है. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता बासुदेव राय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान पार्टी नेता राहुल यादव ने आरोप लगाया कि चकाई प्रखंड में सरकारी नियमों को दरकिनार कर बिचौलियों की मिलीभगत से मनमाने तरीके से सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा व सीओ द्वारा खाता संख्या 40, खसरा संख्या 117, रकबा चिह्नित होने के बावजूद भवन कहीं और बनाया जा रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है. माले नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म चरम पर है. वहीं युवा नेताओं ने भी जिले में चल रही योजनाओं में अनियमितता और लूट का आरोप लगाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा और पंचायत सरकार भवन जैसी योजनाओं में पारदर्शिता की मांग की. धरना के बाद भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा और ठाढ़ी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी को रोकने की मांग की. डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. माले नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि नियम के अनुरूप काम नहीं हुआ और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा. धरना को मो हैदर, दिलीप गुप्ता, बासुदेव हांसदा, खुबलाल राणा ने भी संबोधित किया. मौके पर कलेप टुडू, कुसमी देवी, शोभी पुजहर, कामदेव टुडू, श्याम टुडू, मुन्ना टुडू, बबलू पुजहर, पवन यादव, चेतन यादव, बंगाली पुजहर, किशोर मुर्मू, शांति देवी, मनुआ देवी, अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel