गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों हुए मूसलाधार बारिश के कारण उलाई नदी में उफान से पानी के तेज बहाव के कारण महुली आइटीआइ कालेज घाट पर बने पुल की एप्रोच सड़क को क्षति पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी की नदी के तेज जलप्रवाह ने एप्रोच सड़क को काफी नुकसान पहुंचाया है. लगभग 30 फीट लंबा सड़क का हिस्सा कटाव होकर बह गया. रुक रुककर हो रही बारिश के चलते एप्रोच सड़क में कटाव लगातार जारी है. निचली महुली, गढ़ महुली, सिवाना, बाघमारा, बरहटिया समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों में गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटने की आशंका बनी है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को उलाय नदी में उफान आने के बाद पानी के तेज बहाव सड़क के ऊपर से बहने लगा था, तेज बहाव के चलते सड़क पानी में समा गया जिससे लगभग 20 फीट से अधिक सड़क किनारे गड्ढा बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक ना तो मरम्मत शुरू हुई है और न ही कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस पहल किया गया है. इस एप्रोच सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत वर्ष 2023 में 96 लाख 47 हजार रुपये की लागत से किया गया था. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा के अधीन थी, महज दो वर्षों में ही सड़क का बाढ़ के पानी में बह जाने से क्षेत्र के ग्रामीण विभागीय कार्य पर भी सवाल उठा रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है