22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला जदयू महामंत्री सह बीस सूत्री सदस्य सुबोध केसरी से मांगी रंगदारी

थाना क्षेत्र के बाबूबांक निवासी सह जिला जदयू महामंत्री व बीस सूत्री सदस्य सुबोध केसरी ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने को लेकर थाने में आवेदन दिया है.

झाझा. थाना क्षेत्र के बाबूबांक निवासी सह जिला जदयू महामंत्री व बीस सूत्री सदस्य सुबोध केसरी ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से पंजीकृत आयुष कंस्ट्रक्शन के नाम से व्यवसाय चलाता हूं. अपने सहयोगी रंजीत कुमार गुप्ता दुर्गा मंदिर, मनोज सिन्हा चांय व सुमन यादव पताव के विश्वास में आकर बीमारी की हालत में अपना कारोबार देखने के लिए दिया. विशेष परिस्थिति को देखकर हमने दो चेक पर अपना हस्ताक्षर बनाकर दे दिया. मेरी बीमारी की हालत में हस्ताक्षर करवाया था. बीते 22 जुलाई को मनोज सिन्हा, रंजीत गुप्ता, सुमन यादव घर पर आकर धमकी दी कि तुमसे स्टांप पर हस्ताक्षर बनवा दिया हूं तथा चेक पर भी हस्ताक्षर ले चुके हैं. अब हमलोगों को रंगदारी में रुपये दो. नहीं तो जान मार देंगे. जान के भय से मैं उसके फोन पर 61 हजार रुपये भेज भी दिया. पुनः बीते 28 जुलाई को उक्त तीनों व अज्ञात तीन-चार लोग हरवे- हथियार से लैस होकर घर में घुस गया तथा पिस्टल सटाकर रंगदारी की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel