चंद्रमंडीह. पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे चार शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाअध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महावीर वाटिका के समीप दो शराबी शराब पीकर सड़क पर हो हंगामा कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि दो शराबी बीच सड़क पर शराब पीकर हो हल्ला कर रहा है. वहीं पुलिस को देखते ही दोनों शराबी मौके से भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस बल ने तत्काल दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार शराबी देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के जीतकुंडा गांव निवासी विक्रम कुमार पिता रामदेव राणा व रंजीत राणा पिता बासुकी राणा है. इसके बाद पुलिस थाना क्षेत्र के असहना मोड़ के पास पहुंची तो यहां भी दो शराबी शराब पीकर हंगामा करते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के चीतोनोढ़िया गांव निवासी मंगलानंद मंडल पिता धनपत मंडल व देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामनोढ़िया गांव निवासी गुड्डू कुमार उर्फ सावन कुमार देव पिता नागेंद्र प्रसाद सिंह है. वहीं चारों को थाना लाकर जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी तो सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है