सोनो. बटिया पुलिस ने बीते मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दहियारी गांव से आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में आरोपित व वारंटी को गिरफ्तार किया. बीरेंद्र चंद्रमंडीह थाने में दर्ज मामले में वांछित होने के साथ साथ अन्य थाना के कई कांडों का भी आरोपित है. उस पर 2011 में दर्ज एक आपराधिक मुकदमे के तहत लंबे समय से गैर जमानती वारंट जारी था, इसको लेकर बटिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरेंद्र यादव के विरुद्ध पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट प्राप्त था. उसके अपने गांव में छिपे होने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारी पुलिस द्वारा बीते मंगलवार की देर रात छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि बिरेंद्र यादव पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है