जमुई. श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा इजराइल देश में गृह आधारित देखभाल कार्य हेतु बिहार राज्य से 5000 पुरुष व महिलाओं की भर्ती की जा रही है. जिला नियोजनालय पदाधिकारी शिखा राय ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. जिला नियोजनालय जमुई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में 90 प्रतिशत महिलाएं व 10 प्रतिशत पुरुषों को मौका मिलेगा, जबकि उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उन्हें कम से कम 1.5 मीटर की ऊंचाई व 45 किलोग्राम से अधिक वजन का होना आवश्यक है. इसके अलावा कम-से-कम 10वीं पास होना अनिवार्य है और अंग्रेजी में बोलने, पढ़ने और लिखने का सामान्य ज्ञान होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 6247.67 एनआईएस (लगभग 1,61,558 भारतीय रुपये) वेतन प्राप्त होगा. कार्य सप्ताह में 6 दिन रहेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 अगस्त 2025 तक जिला नियोजनालय, जमुई में आवेदन करना होगा, आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला नियोजनालय-सह-उपवासी संचालन केंद्र, जमुई में संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है