झाझा . प्रखंड क्षेत्र के तुंबा पहाड़ गांव निवासी मो जाबिर अंसारी आठवीं बार कराटे खेल में बिहार राज्य विजेता बना है. उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है. उसके लगातार विजयी होने पर झाझा वासियों ने बधाई दी है. कराटे खिलाड़ी मो जाबीर ने बताया कि बीते 2 से 3 अगस्त को पटना में आयोजित बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी के 75 किलोग्राम भार में मुझे यह सफलता मिली है. मुझे स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2021 तथा 2023 में मुझे स्वर्ण पदक मिल चुका है. उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 27 अगस्त को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हम शामिल होंगे. जाबिर के इस सफलता पर झाझा वासियों ने बधाई दी है. केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, दिलावर हुसैन, नगर जदयू अध्यक्ष बबलू सिन्हा, फारुख सरदार समेत कई लोगों ने उनके इस सफलता पर बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है