जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर गोतिया द्वारा महिला को पीटकर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला लखापुर गांव निवासी सिंटू सिंह की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि घर के पीछे मेरा निजी जमीन है और उक्त जमीन पर जबरन मेरी गोतनी लुशी देवी के द्वारा बड़ा सा गड्ढा कर दिया गया है और उसी में पानी बहाया जाता है. जिसका विरोध करने पर लुशी देवी द्वारा अक्सर गाली-गलौज किया जाता है. गुरुवार को भी जब मेरे द्वारा मेरे निजी जमीन में पानी बहाने से मना किया तो लुशी देवी अपने पुत्र बिक्की कुमार के साथ मिलकर मारपीट करने लगी जिससे मैं घायल हो गयी. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है