सरौन. चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड के 41 गांवों में जन सुराज चले गांवों की ओर कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें घोरमो, झगरूडीह, हरिअंधी , बेरवारी, चंद्रमंडीह, मानाकोला, बाघा, पेटरपहड़ी, तीनघारा, छाता, छिड़पत्थर, चांदोसोल, पिपरा, ढोढसाकोला, चौपला, पाटजोरी, कियाजोरी ,रामचंद्रडीह, मंगताडीह, कोहवाराटांड़, करमाटांड ,मोहलिया, नगरी,चकाई बाजार,खास चकाई, बालागोजी , गणेशपुर एवं जलखरिया आदि गांवों में दौरा किया गया. जहां पर डॉ सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र और राज्य के समग्र विकास में हम सभी सहभागी व सारथी बन सकते हैं. इससे हमारे बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है